Thursday 30 January 2014

एक आदमी एक गाड़ी के एक्सिडेंट का चश्मदीद गवाह था! वकील और गवाह के बीच कुछ ऐसे सवाल जवाब हो रहे थे!
वकील- क्या तुमने सच में एक्सिडेंट देखा?
गवाह- जी हां साहब!
वकील- जब एक्सिडेंट हुआ तो तुम उस जगह से कितनी दूरी पर खड़े थे?
गवाह- 30 फुट और सवा 6 इंच!
वकील- थोड़ा सोचकर, तो श्रीमान जी, क्या आप जज साहब को बता सकते है कि, आप इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे कह सकते हो
कि, ये इतनी ही थी, जितनी आप ने कही?
गवाह- क्योंकि जब एक्सिडेंट हुआ तो मैंने उसी वक्त उस दूरी को इंच टेप से नाप लिया और मैं जानता था कि कोर्ट में बेवकूफ वकील इस प्रश्न को
जरुर पूछेगा!

No comments:

Post a Comment